संतान बाधा
(संतान बाधा)-->
#जन्मांगाद्_बाधहेतुर्दिनकरविहिते_वंशवार्ता-#मुरारेर्दोषे_सोम्येच्छयोर्वै_पशुपतियजनम् #दोषनाशाय_कार्यम् |
#औषध्याद्यैरूपायैर्गुरूविधुजनिते_पातजे #कन्यकानाम्_धेनुनाम्_वा #सपर्याकुजशनिविहिते_शंकरस्याभिषेकः ||
(जन्मकुण्डली में संतानबाधाकारक ग्रह की पहचान करके यदि सूर्य का दोष हो तो हरिवंशपुराण या भागवत कथा करानी चाहिए | बुध और शुक्र का दोष होने पर भगवान शिव की पूजा , व्रत आदि करें | यदि चन्द्रमा या गुरू का दोष हो तो दवा , इलाज ,मंत्र या यंत्र आदि का प्रयोग करना चाहिए | मंगल या शनि का दोष होने पर रूद्राभिषेक करें और राहु - केतु दोषकारक हो तो कन्याओं का पूजन , कन्या के विवाह में सहयोग या कन्या दान ,गौ सेवा करनी चाहिए |
चर-लग्नमें(१/४/७/१०/) ग्यारहवाँ स्थान बाधक और एकादशेश बाधकेश, स्थिर-लग्नमें(२/५/८/११) नवमा स्थान बाधक और नवमेश बाधकेश, द्विस्वभाव-लग्नो में(३/६/९/१२) सप्तम स्थान बाधक और सप्तमेश बाधकेश होता है।
दूसरे संतान या पुत्र के लिए नवमस्थान तो नवमेश का उपाय करना है, ऐसे बाधकेश जिस स्थान में होगा उस स्थानके फल को बाधित कर देगा अतः ऐसी अवस्था में बाधकेश का उपाय होगा...
परंतु स्थिर लग्नो में नवमस्थान बाधक होता है जो दूसरे संतान या पुत्र संतानका बाधक हैं, इसमें यदि नवमेश यदि पंचम स्थान द्वितीयस्थान या एकादशस्थान में हो तो अवश्य पुत्रसंतान में बाधक योग है, ऐसी अवस्थामें नवमेश का ही उपाय करने से अवश्य लाभ होगा.
जैसे स्थिर लग्नमें-( वृषभ का नवम भाव मकर और स्वामि शनि, सिंह का नवमभाव मेष स्वामि मंगल, वृश्चिक का कर्क स्वामि चंद्र, कुंभ लग्न का तुला स्वामि शुक्र, ही बाधक और बाधकेश हैं, यदि इन्ही लग्नों में पंचम,नवम,एकादश या द्वितीय स्थान में बाधकेश ग्रह हो तो उक्त बाधकेश का ही उपाय जैसे- वृषभ और सिंह लग्नमें में रुद्राभिषेक,तथा वृश्चिक में दवाई, कुंभ में शिवका लक्षपद्म से अर्चन आदि..
ऐसे चर लग्नों में संतान बाधा हो तो- बाधकेश यदि पंचम,नवम,एकादश या द्वितीय स्थानपर हो तो - "मेष लग्न में शनि,कर्क में शुक्र, तुला में सूर्य, और मकर में मंगल बाधकेश होकर उपरोक्त स्थान में होने से बाधकेश का उपाय करें..
द्विस्वभाव लग्नो में- संतान बाधा हो तो " मिथुन और कन्या लग्नो में गुरु,धन और मीन लग्नो में बुध बाधकेश होता है, यदि इन्हीं लग्नों में बाधकेश द्वितीय,पंचम,नवम,या एकादश स्थानपर हो तो बाधकेश का उपाय असरकारक होता है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें